उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टंकक/कम्‍प्‍यूटर आपरेटर परीक्षा 2016 हल प्रश्‍नपत्र


भाग – I
सामान्य हिन्दी

1. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अप’ उपसर्ग नहीं है?
(a) अपव्यय
(b) अपयश
(c) अपमान
(d) अपनत्व

2. ‘सालाना’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(a) लाना
(b) आना
(c) ना
(d) अना

3. ‘हिमालय’ का संधि-विच्छेद है :
(a) हि + मालय
(b) हिमा + लय
(c) हिम +आलय
(d) हिमाल + य

4. ‘रात-दिन’ शब्द में कौन सा समास है ?
(a) द्वंद्व समास
(b) द्विगु समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) बहुव्रीहि समास

5. निम्न में से ‘बहुवचन’ शब्द है:
(a) एकाएक
(b) प्रत्येक
(c) विवेक
(d) अनेक

6. निम्नांकित में ‘पुल्लिंग’ शब्द है :
(a) दही
(b) मगरी
(c) दुलही
(d) सतही

7. ‘दशरथ’ शब्द है :
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) सर्वनाम

8. ‘संज्ञा’ के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को कहा जाता है :
(a) क्रिया
(b) विशेषण
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया-विशेषण

9. निम्नांकित में से कौन सा शब्द क्रिया नहीं है ?
(a) गीत
(b) सुनना
(c) लिखना
(d) पढ़ना

10. जो शब्द वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) विशेष्य
(b) क्रिया-विशेषण
(c) वाच्या
(d) विशेषण

11. हाथी ‘धीरे-धीरे’ चल रहा है।’ इस वाक्य में ‘धीरे-धीरे’ है
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया-विशेषण

12. निम्नांकित ध्वनियों में से स्वर ध्वनि कौन सी है ?
(a) क
(b) उ
(c) ड़
(d) त्र

13. निम्नांकित में से कौन सा शब्द अव्यय नहीं है ?
(a) इच्छा
(b) और
(c) या
(d) किंतु

14. “राधा गाती है” वाक्य में कौन सा वाच्य है ?
(a) कर्तृवाच्या
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. ‘श्याम पुस्तक पढ़ता है’ का कर्मवाच्य में परिवर्तन है
(a) पुस्तक श्याम पढ़ता है।
(b) पुस्तक को श्याम पढता है।
(c) श्याम के द्वारा पुस्तक पढ़ी गई।
(d) श्याम ने पुस्तक पढ़ी।

16. निम्न शब्दों में से ‘भाववाचक संज्ञा’ शब्द है
(a) विजयादशमी
(b) ज्वालामुखी
(c) हलवाई
(d) वाहवाही

17. ‘कौआ’ का तत्सम है :
(a) कोकिल
(b) कीर
(c) काक
(d) कपोत

18. निम्नांकित में से कौन सा शब्द तत्सम है ?
(a) केहरी
(b) कर्ण
(c) खीर
(d) गोदाम

19. ‘ग्राहक’ का तदभव शब्द है :
(a) ग्रामक
(b) गायक
(c) ग्रामीण
(d) गाहक

20. कौन सा शब्द तद्भव है ?
(a) किरन
(b) पानीय
(c) चैत्र
(d) गौर

21. ‘झंझट’ शब्द किस वर्ग मे आता है ?
(a) देशज
(b) तद्भव
(c) देशी
(d) विदेशी

22. निम्नांकित में से कौन सा शब्द देशज नहीं है ?
(a) चरित्र
(b) चरित्तर
(c) भीत्तर
(d) समन्दर

23. निम्नांकित में से ‘विदेशी’ शब्द कौन सा है ?
(a) मास्टर
(b) विद्यालय
(c) पुत्री
(d) दुग्ध

24. कौन सा शब्द संकर है ?
(a) अगोचर
(b) अग्निबोट
(c) आषाढ़
(d) आसमान

25. निम्नांकित में से कौन सा शब्द ‘संकर शब्द’ है ?
(a) मक्खन बाज
(b) बरगलाना
(c) चमचा
(d) रेलगाड़ी

26. कौन सा शब्द विदेशी भाषा का है ?
 (a) शाश्वतं
(b) अदृष्ट
(c) टिकट
(d) आतुर

27. कौन सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) सरसिज
(b) मनसिज
(c) वारिज
(d) अम्बुज

28. मेघ का पर्याय शब्द है :
(a) अर्क
(b) नग
(c) अम्बुज
(d) अम्बुद

29. निम्नांकित में से सखी एवं भ्रमर के समानार्थी शब्द हैं :
(a) अनल – अनिल
(b) अली — अलि
(c) अमित – अमीत
(d) उपल – उत्पल

30. संसद सत्र के आरंभ में राष्ट्रपति ______ देते हैं। निम्नलिखित शब्दों में से रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए :
(a) भाषण
(b) वक्तव्य
(c) व्याख्यान
(d) अभिभाषण

31. जड़ का विलोम शब्द है :
(a) सुगम
(b) दुर्गम
(c) जंगम
(d) संयम

32. ‘विकास’ का विलोम शब्द है :
(a) संन्यास
(b) विलास
(c) परिहास
(d) ह्रास

33. निम्नांकित में से कौन सा शब्द अनेकार्थी नहीं है ?
(a) पानी
(b) चमचा
(c) हरि
(d) सभापति

34. वस्त्र, आकाश और कपास किस शब्द के अर्थ हैं ?
(a) अब्धि
(b) अंबर
(c) कनक
(d) घन

35. निम्नांकित में से समूहवाची शब्द छॉटिए :
(a) पत्ता
(b) लता
(c) गुल्म
(d) पेड़

36. ‘वह पुरुष जो अभिनय करता है’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है :
(a) अभिनेय
(b) अभिनय
(c) अभिनेता
(d) अभिनव

37. निम्नांकित में से कौन सा शब्द स्वर्ण एवं धतूरे के लिए प्रयुक्त होता है ?
(a) कबंध
(b) कर
(e) किरण
(d) कनक

38. ‘जानने की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) मुमुक्षु
(b) वुभुक्षु
(c) पिपासु
(d) जिज्ञासु

39. निम्नांकित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(a) सायंकाल के समय दिशाएं लाल हो जाती हैं।
(b) कृपया करके बताइए मैं क्यों पढ़ता हूँ?
(c) मैं अपना काम आप करता हूँ।
(d) सम्पूर्ण देश भर में निराशा छा गयी।

40. निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है :
(a) कोकिल पंचम स्वर में गाई।
(b) सीता ने वल्कल वस्त्र धारण किए।
(c) कृष्णा ने गीता कहा।
(d) मृग ने छलांग मारा।

41. निम्नांकित में से कौन सा वाक्य ‘शुद्ध वाक्य’ है ?
(a) यह नींबू सड़ गया है।
(b) वह तेरे को पुस्तक देगा।
(c) मुझे पारितोषिक मिलने का आशंका है।
(d) उस पर तरस आती है।

42. कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) रविवार के दिन छुट्टी रहती है।
(b) केवल चार रुपये मात्र दीजिए।
(c) वह कहे थे, आप सुने नहीं।
(d) सत्य की सदा विजय होती है।

43. निम्न वाक्यों में से शुद्ध वाक्य छॉटिए :
(a) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(b) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(c) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।
(d) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।

44. निम्नांकित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(a) मैंने तुमको एक पुस्तक दी थी।
(b) मैंने तुम्हैं एक पुस्तक दी थी।
(c) मैंने तेरे को एक पुस्तक दी थी।
(d) एक पुस्तक मैंने तुमको दी थी।

45 . नीचे दिये गये वाक्यों में से कौन सा वाक्य विराम-चिहनों के प्रयोग की दृष्टि से शुद्ध है ?
(a) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है ?
(b) वाह; कितना सुन्दर दृश्य है।
(c) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है ?
(d) वाह। कितना सुन्दर दृश्य है।

46. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
 (a) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
(b) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(c) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(d) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।

47. ‘उल्लू बनाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) काम निकालना
(b) स्वार्थ सिद्ध करना
(c) लक्ष्मी का वाहन बनना
(d) मूर्ख बनाना

48. ‘आँसू पोंछना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) वश में करना
(b) बहुत प्रिय होना
(c) सांत्वना देना
(d) पक्की दोस्ती होना

49. ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) मिलकर कार्य करना
(b) धोखे में पड़ना
(c) रफू चक्कर होना
(d) निशाना बनना

50. किस ध्वनि का उच्चारण तालु से होता है ?
(a) प
(b) त
(c) च
(d) क

भाग – II
सामान्य अध्ययन

51. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से होती है :
(a) ईथेन
(b) ब्यूटेन
(c) एसीटिलीन
(d) मेथैन

52. ‘कैरट’ शब्द का प्रयोग स्वर्ण (सोना) की शुद्धता को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है। स्वर्ण का सर्वाधिक शुद्ध रूप है :
(a) 18 कैरट
(b) 20 कैरट
(c) 22 कैरट
(d) 24 कैरट

53. निम्न में से किस जानवर की औसत आयु सबसे अधिक होती है ?
(a) हाथी
(b) गाय
(c) कछुआ
(d) कुत्ता

54. मशरूम का आकार है
(a) त्रिभुजाकार
(b) शंक्वाकार
(e) बेलनाकार
(d) छतरीनुमा (छतरी के आकार जैसा)

55. ‘मेघदूत’ का रचयिता कौन था ?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) कालिदास
(d) चण्डीदास

56. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके बीच हुआ ?
(a) मराठे एवं अहमदशाह अब्दाली
(b) अकबर एवं हेमू
(c) इब्राहीम लोदी एवं बाबर
(d) औरंगजेब एवं अहमदशाह अब्दाली

57. स्वतंत्रता के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) लॉर्ड वेवल
(c) लॉर्ड लिनलिथगो
(d) लॉर्ड डफ़रिन

58. किसके प्रयासों से, वर्ष 1856 में, विधवा पुनर्विवाह कानून पारित हो सका ?
(a) राजाराम मोहन राय
(b) दयानंद सरस्वती
(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(d) स्वामी विवेकानंद

59. 1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किसने दिया था ?
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) लॉर्ड कर्जन
(e) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड डफरिन

60. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राममोहन राय
(d) एनी बेसेण्ट

61. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1826
(b) 1857
(c) 1905
(d) 1885

62. निम्न में से कौन एक क्रिकेट खिलाड़ी नहीं है ?
(a) उन्मुक्त चंद
(b) पुलैला गोपीचन्द
(c) आशिष नेहरा
(d) सनत जयसूर्या

63. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्री वी.वी. गिरी

64. भारत में मताधिकार की न्यूनतम आयु है :
(a) 18 वर्ष
(b) 16 वर्षं
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष

65. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है, क्योंकि :
(a) राज्य का अपना कोई धर्म नहीं है।
(b) कोई भी नागरिक अपना धर्म परिवर्तन कर सकता है।
(c) राज्य, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता।
(d) उपरोक्त सभी कथन सही हैं।

66. निम्न में से किस राज्य में, राज्य विधान परिषद है ?
 (a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

67. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है:
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) कावेरी

68. निम्नांकित में से कौन एक खाद्यान्न नहीं है ?
(a) चावल
(b) गन्ना
(c) गेहूँ
(d) मक्का

69. ‘श्वेत क्रांति’ का सम्बन्ध है :
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(e) तिलहन उत्पादन से
(d) मछली उत्पादन से

70. निम्नलिखित में से कौन सा एक जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
(a) बिहार – पटना
(b) छत्तीसगढ़ – रायपुर
(c) पंजाब – करनाल
(d) मध्य प्रदेश – भोपाल

71. कौन सा एक देश मधेशी आन्दोलन से प्रभावित है ?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) अफगानिस्तान

72. उत्तराखंड सरकार द्वारा कौन सी तिथि ‘हिमालय दिवस’ के रुप में घोषित की गयी है ?
(a) 9 सितम्बर
(b) 9 नवम्बर
(c) 2 अक्टूबर
(d) 1 जनवरी

73. वर्ष 2016 में, भारत के गणतंत्र दिवस पर कौन मुख्य अतिथि थे ?
(a) फ्रांस्वा ओलांद
(b) बराक ओबामा
(c) हामिद करजई
(d) राम बरन यादव

74. गूगल के प्रथम भारतीय प्रमुख कार्यकारी अधिकारी कौन है ?
(a) इंद्रा नूई
(b) सत्य नादेला
(c) सुन्दर पिचइ
(d) राम सुंदर दास

75. ‘गैप’ क्या है ?
(a) गोरखा आर्म्ड पुलिस
(b) गढ़वाल एक्शन पार्टी
(c) गंगा एक्शन प्लान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

76. तिलाड़ी कांड सम्बन्धित था :
(a) विवाह कानूनों से
(b) वन कानूनों से
(c) मजदूरी कानूनों से
(d) सुरक्षा कानूनों से

77. ‘लाल-टिब्बा’ कहाँ स्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) टिहरी
(c) पोडी
(d) मसूरी

78. निम्नांकित में कौन उत्तराखंड में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर है ?
(a) केदारनाथ
(b) बदरीनाथ
(c) गंगोत्री
(d) यमुनोत्री

79. उत्तराखण्ड से राज्यसभा-सांसदों की संख्या है
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 7

80. निम्न में कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड की नहीं है ?
(a) थारु
(b) भोटिया
(c) संथाल
(d) राजी

81. त्रिशूल पर्वत किस जनपद में स्थित है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) रुद्रप्रयाग

82. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान ‘नन्दा राज जात’ मार्ग के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(a) कांसुवा
(b) भगोती
(c) ग्वालदम
(d) लोल्टी

83. ‘बन्दरपूँछ’ है
(a) बन्दर की पूँछ
(b) हिमालय की एक चोटी
(c) एक बाँध
(d) एक नदी

84. ‘नेहरू पर्वतारोहण संस्थान’ की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1965
(b) 1975
(c) 1985
(d) 2005

85. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस सन् में हुई थी ?
(a) 1936
(b) 1942
(c) 1952
(d) 1971

86. कैरम-बोर्ड में, खेल शुरू करने के पहले (रानी गोट को मिलाकर) कुल कितनी गोटों को केन्द्र में व्यवस्थित किया जाता है ?
 (a) 9
(b) 19
(c) 20
(d) 24

87. श्री अजित डीवाल हैं
(a) मंत्री
(b) खिलाड़ी
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(d) सामाजिक कार्यकर्ता

88. निम्न में से कौन युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) बिशनी देवी – राष्ट्रीय आन्दोलन
(b) गोरा देवी – पर्यावरण
(c) हर्षवन्ती बिष्ट – पर्वतारोहण
(d) हिमानी शिवपुरी – खेल

89. उत्तराखण्ड में किसे ‘वृक्ष मानव’ कहा जाता है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) चण्डी प्रसादभट्ट
(c) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
(d) जगत सिंह जंगली

90. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प क्या है ?
(a) लिली
(b) सूरजमुखी (सूर्यमुखी)
(c) बुरांस
(d) ब्रह्मकमल

91. निम्न में से कौन ‘पंचकेदारों’ में शामिल नहीं है ?
(a) केदारनाथ
(b) तुंगनाथ
(c) मदमहेश्वर नाथ
(d) बदरीनाथ

92. ‘टिहरी रियासत’ का भारतीय संघ में विलय किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1942
(b) 1947
(c) 1949
(d) 1962

93. उत्तराखण्ड में ‘छोपती, छोलिया, झुमैलो एवं तांदि’ सम्बन्धित है।
(a) लोकगीतों से
(b) लोक कलाओं से
(c) लोक नृत्यों से
(d) स्थानीय मेलों से

94. कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) अल्मोड़ा
(b) कौसानी
(c) पौडी
(d) रानीखेत

95. निम्न चित्र में, त्रिभुजों की संख्या ज्ञात करो :

(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 10

96. दिये गये चित्र में कौन सा अंक दोनों वृत्तों के बीच में है लेकिन वर्ग के अन्तर्गत नहीं है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 4 एवं 5 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

97. निम्नलिखित श्रेणी का अगला अंक क्या है ?
1, 4, 6, 9, 11, 14, 16,?
(a) 18
(b) 17
(c) 20
(d) 19

98. निम्नांकित चित्र में [ ? ] के स्थान पर कौन सी संख्या होगी ?
(a) 52
(b) 60
(c) 54
(d) 56

99. एक कक्षा में रवि का स्थान ऊपर से सोलहवां और अंत से उनचास है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
(a) 67
(b) 66
(c) 65
(d) 64

100. यदि चूहे को कुत्ता कहा जाये, कुत्ते को शेर, शेर को साँप और साँप को हाथी कहा जाय, तो इनमें से कौन सबसे छोटे आकार का है ?
(a) चूहा
(b) कुत्ता
(c) साँप
(d) शेर

इस प्रश्नपत्र को शेयर करना न भूलें। वेबसाइट से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज www.facebook.com/sarkariexaminfo लाइक करें और ईमेल न्यूज़ लेटर सब्सक्राइब करना न भूलें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने