उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समूह ग प्रश्‍न-पत्र


1- भारत में ‘गुड गवर्नेस डे’ जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाने वाला है:-
(a) जवाहर लाल नेहरू को  (b) अटल बिहारी बाजपेयी को
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को (d) दीन दयाल उपाध्याय को

2- दिसम्बर 2014 में ‘तहरीक-ए-तालिबान’ संगठन ने किस शहर में सेना संचालित स्कूल पर हमला किया?
(a) पेशावर (b) ऐबटाबाद (c) कोहाट (d) बन्नू

3- वर्तमान में लोक सभा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) अमित शाह (b) सुरेश प्रभु (c) सुमित्रा महाजन (d) आनन्दी बेन पटेल

4- ‘जी0एस0एल0वी0 मार्क-3 उपग्रह कब छोडा गया?
(a) 2 दिसम्बर 2014 को (b) 18 दिसम्बर 2014 को (c) 24 दिसम्बर 2014 को (d) 27 नवम्बर 2014 को

5- 31 अक्टूबर 2014 को महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री के रूप में किसको शपथ दिलाई गयी?
(a) नारायण राणा (b) सुरेश प्रभु (c) हरि विनायक दामोदर (d) देवेन्द्र फड़नवीस

6- प्रसिद्ध पूस्तक ‘हाफ गर्लफ्रेण्ड’ लिखी गई है?
(a) चेतन भगत द्वारा (b) झुम्पा लाहिडा द्वारा (c) अरुन्धती राय द्वारा (d) महाश्वता दवी द्वारा

7- ऋग्वैदिक देवता जिसका उल्लेख अवेस्ता मे नहीं है:
(a) इन्द्र (b) वरूण (c) अग्नि (d) मित्र

8- ‘ब्रह्म’ की अवधारणा प्रारम्भ हुई.
(a) ब्राहमण ग्रन्थों से (b) आरण्यकों से (c) उपनिषदों से (d) वेदों से

 9- ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ का प्रारूप बनाया गया था:
(a) रहमत अली (b) मु0 अ0 जिन्ना (c) फजलुल हक (d) सिकन्दर हयात खान

10- भारत की स्वतन्त्रता को समय ब्रिटेन का सम्राट था:
(a) जार्ज पंचम (b) जार्ज षष्ठम् (c) किग एडवर्ड सप्तम् (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

11-  निम्नलिखित में से किस/किन महिला/महिलाओं ने गांधीजी के नमक सत्याग्रह (नमक आन्दोलन) में भाग लिया?
(a) सरोजिनी नायडू (b) राजकुमारी अमृत कौर (c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय (d) उपरोक्त सभी

12- निम्नलिखित उपाधियों को उनसे सम्बन्धित नेता से सुमेलित करके नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चयनित कीजिए :
    उपाधि          नेता

गुरूदेव         A. चितरंजन दास
लोकमान्य      B. लाला लजपत राय
देशबन्धु         C. बाल गंगाधर तिलक
शेर-ए-पंजाब  D. रबीन्द्रनाथ टैगोर
(पंजाब केसरी)

कूट:

    A B C D

(a) 3 4 2 1

(b) 1 3 2 4

(c) 4 3 2 1

(d) 1 4 2 3

13- मराठा राजनीति का ‘चाणक्य’ किसे कहा जाता था?
(a) बाजी राव द्वितीय (b) नाना फडणवीस (c) बालाजी विश्वनाथ (d) महादजी सिन्धिया

14- निम्नलिखित में से कौन सा स्थान टीपू सुल्तान की राजधानी के रूप में विख्यात था?
(a) गुलबर्गा (b) हाम्पी (c) श्रीरंगपट्टनम (d) मैसूर

15- निम्न स्थानों में से कौन पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी था?
(a) लाहौर (b) अमृतसर (c) रावलपिण्डी (d) पटियाला

16- स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम थाः—
(a) गिरिजा शंकर (b) गौरी शंकर (c) दया शंकर (d) मूल शंकर

17- नागार्जुन सागर बांध परियोजना राज्य में स्थित हैं:
(a) आन्ध्र प्रदेश में (b) कर्नाटक में (c) आोडिसा में (d) मध्य प्रदेश में

18- पृथ्वी द्वारा अपनी कक्षा में सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने का समय है:
(a) 364 दिन 4 घण्टे 40 मिनट 15 सेकण्ड  (b) 364 दिन 2 घण्टे 10 मिनट 09 सेकण्ड
(c) 365 दिन 5 घण्टे 48 मिनट 46 सेकण्ड  (d) 365 दिन 9 घण्टे 50 मिनट 33 सेकण्ड

19- भारत के किस राज्य में सूर्योदय सबसे पहले घटित होगा?
(a) नागालैण्ड (b) अरुणाचल प्रदेश (c) मिजोरम (d) मणिपुर

 20- उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा का कारण है-
(a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून  (b) निवर्तनी (लौटते हुए) मानसून
(c) व्यापारिक हवाएं  (d) पश्चिम विक्षोभ

21- 2001—11 दशाब्दी के दौरान भारत की कुल जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?
(a) 17.64% (b) 19.76% (c) 21.18% (d) 22.46%

22- ग्रीनविच मानक समय और भारतीय मानक समय में कितना अन्तर होता है?
(a) -5 1/4 घण्टे (b) +5 1/2 घण्टे (c) -5 1/2 घण्टे (d) +5 1/4 घण्टे

 23- अर्जेन्टाइना के घास क्षेत्रों (घास के मैदानों) को कहते हैं:
(a) सवाना (b) काम्पोज (c) पम्पाज (d) वेल्डस्

24- एल्यूमीनियम विनिर्माण का प्रमुख स्त्रोत है:
(a) बाक्साइट अयस्क (b) साइडराङ्ट अयस्क (c) केसिलेराइट अयस्क (d) मैग्नेटाइट अयस्क

 25- ‘महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त’ के प्रतिपादक कौन थे?
(a) आर्थर होम्स (b) लोथियन ग्रीन (c) जेफरीज (d) अल्फ्रेड वेगनर

26- पृथ्वी की अन्तरतम परत के निर्माण में किन तत्वों की प्रधानता है?
(a) सिलिका और अल्यूमिनियम (b) निकिल और फेरियम
(c) सिलिका और मैग्नेशियम (d) बसाल्ट और सिलिका

27- निम्नलिखित में से किसे ‘अग्निवृत्त’ कहते हैं?
(a) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी (b) हिन्द महासागरीय पेटी
(c) मध्य महाद्वीपीय पेटी (d) मध्य महासागरीय पेटी

28-  भारतीय नागरिकों को छ: स्वतन्त्रताएं प्रतिस्थापित की गई हैं:
(a) अनुच्छेद 14 से 18 तक (b) अनुच्छेद 14 से 35 तक
(c) अनुच्छेद 19 में (d) अनुच्छेद 21 से 26 तक

29- निम्न रेखाओं में से कौन भारत से होकर गुजरती है?
(a) कर्क रेखा (b) मकर रेखा (c) भूमध्य रेखा (d) 0° मध्यान रेखा

 30- राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र सम्बोधित करते हुए अपना पद छोड़ सकता है:
(a) प्रधानमन्त्री को (b) लोकसभा के अध्यक्ष को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को (d) उपराष्ट्रपति को

1 2 3

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने