UTTARAKHAND OBJECTIVE GK | उत्‍तराखण्‍ड अध्‍ययन | UKSSC | UKPCS | GROUP C | Part-4

sarkariexamnotes.com


76. उत्तराखंड में अनूसूचित जनजाति की कुल सीटों की संख्या कितनी है ?
(A)02
(B)15
(B)13
(C)09
उत्तर: A
77.मिलान करें
1-डूँड़ा  - उत्तरकाशी
2-विरोखाल - पौड़ी गढ़वाल
3-कनालीछीना  - पिथौरागढ़
4-स्याल्दे  - अल्मोड़ा
कूट
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 3 1
(D) 1 2 3 4
उत्तर: D
78.राज्य के प्रथम महाधिवक्ता ?
(A)मेहरबान सिंह नेगी
(B)दरबान नेगी
(C)नित्यानन्द स्वामी
(D)कालू मेहरा
उत्तर: A


79.संविधान के किस अनुच्छेद में प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होता है ?
(A)अनु.153
(B)अनु.154
(C)अनु.155
(D)अनु.156
उत्तर: A

80.उत्तराखंड के प्रथम राजयपाल थे ?
(A)सुरजीत सिंह बरनाला
(B)दरबान नेगी
(C)मेहरबान सिंह नेगी
(D)कालू मेहरा
उत्तर: A
81. मिलान करें
1-महरूढ़ी कस्तूरी मृग अनुसंधान केंद्र - 1972
2-कांचूला खर्क  -1982
3-केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग - 1986
4-अस्कोट वन्य जीव विहार  - 1977
कूट
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 3 1
(D) 1 2 3 4
उत्तर: D
82.राज्य की कार्यपालिका का मुख्य प्रधान कौन होता है ?
(A)राज्यपाल
(B)मुख्य न्यायाधीश
(C)मुख्यमंत्री
(D)प्रधानमंत्री
उत्तर: C
83.राज्य उच्च न्यायालय में कुल न्यायाधीशों की संख्या होती है ?
(A)11
(B)12
(C)06
(D)08
उत्तर: D
84.उत्तराखंड विधानसभा सीट में किस समुदाय का प्रतिनिधि नामित किया जाता है ?
(A)मुस्लिम
(B)ईसाई
(C)एंगलो इंडियन
(D)फारसी समुदाय
उत्तर: C
85.ब्रह्मकमल किस देवता को चढाया जाता है ?
(A)राम
(B)शिव
(C)कृष्ण
(D)विष्णु
उत्तर: B
86.उत्तरखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत को कब मान्यता मिली ?
(A)2009
(B)2008
(C)2007
(D)2010
उत्तर: D
87. नेपाल से कौन सा जिला नहीं लगता है ?
(A)यू एस नगर
(B)पिथौरागढ़
(C)अल्मोड़ा
(D)चंपावत
उत्तर: C
88.इनमें से कौन सा जिला उत्तर प्रदेश को नहीं छूता है ?
(A)नैनीताल
(B)पौढ़ी
(C)देहरादून
(D)उत्तरकाशी
उत्तर: D
89. कौन सा जिला हिमांचल प्रदेश को छूता है ?
(A)उत्तरकाशी
(B)देहरादून
(C)कोई नहीं
(D)उपरोक्‍त A व B दोनों
उत्तर: D
90.चीन को स्पर्श करने वाले जिले हैं ?
(A)उत्तरकाशी
(B)चमोली
(C)पिथौरागढ़
(D)उपरोक्‍त तीनों
उत्तर: D
91. टिहरी को कब उत्तर प्रदेश का जनपद बनाया गया
(A)1 अगस्त 1947
(B)1 अगस्त 1948
(C)1 अगस्त 1949
(D)1 अगस्त 1950
उत्तर: C
92. हाल ही में किस मेले को राया मेला घोषित किया गया है ?
(A)जौलजीवी मेला
(B)गरजिया गंगा मेला
(C)पूर्णागिरि मेला
(D)उपरोक्‍त कोई नहीं
उत्तर: B
93. हाल ही में किस खिलाड़ी को उत्तराखंड खेल रत्न से सम्मानित किया गया है ?
(A)महेंद्र सिंह धौनी
(B)सुरेश रैना
(C)विरेन्‍द्र सहवाग
(D)सचिन तेंदुलकर

उत्तर: डी
94. प्रथम राज्य पैरालम्पिक खेल कहाँ आयोजित किये गए ?
(A)देहरादून
(B)चमोली
(C)हल्द्वानी
(D)हरिद्वार
उत्तर: A

95. उत्तराखंड की किस स्टार स्ट्राइकर खिलाड़ी को महिला हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारतीय कप्तान चुना गया है ?
(A)वंदना कटारिया
(B)रंजनी इतिमार्पु
(C)सविता
(D)सुनीता लाकड़ा
उत्तर: A
96. उत्तराखंड के किस क्षेत्र में योग महोत्सव का आरंभ 5 अक्तूबर 2016 को किया गया ?
(A)ऋषिकेश
(B)गोपेश्वर
(C)जागेश्वर
(D)पाताल भुवनेश्वर
उत्तर: C
97. हाल ही में मिस्टर उत्तराखंड का खिताब किसे दिया गया ?
(A)शुभाष धनखड़
(B)हरीश वागमारे
(C)विमल कुमार
(D)अभिनंदन मेहता
उत्तर:A
98. गाँव बचाओ यात्रा के प्रणेता ?
(A)अनिल प्रकाश जोशी
(B)इंद्रमणि बाडोनी
(C)देवकीननदन
(D)गौरा देवी
उत्तर: A
99. हाल ही में खोजा गया नाग ताल कहाँ स्थित है ?
(A)चमोली- चीन बार्डर पर
(B)पिथौरागढ़-नेपाल बार्डर पर
(C)चंपावत नेपाल बार्डर पर
(D)पिथौरागढ़-तिब्बत बॉर्डर पर
उत्तर:- A
100. उत्तराखंड के किस हवाई अड्डे से चार्टड विमान सेवा प्रारम्भ होने जा रही है ?
(A)नैनी सैनी
(B)जोलीग्रांट
(C)पंतनगर
(D)निम्‍न में से कोई नहीं
उत्तर:- A 

अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।
और नया पुराने