Sarkaria Commission। सरकारिया आयोग कब व किसके द्वारा बनाया गया।



किनके मध्‍य सम्‍बन्‍धों की पुनरीक्षा के लिए सरकारिया आयोग का गठन किया गया था?
A) प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति
B) विधायिका और कार्यपालिका
C) कार्यपालिका और न्‍यायपालिका
D) केन्‍द्र व राज्‍य
न्‍यायमूर्ति रणजीत सिंह सरकारिया (अध्‍यक्ष)
उत्‍तर - d)

प्रश्‍न व्‍याख्‍या -
केन्‍द्र तथा राज्‍य के बीच सम्‍बन्‍धों पर विचार करने के लिए 24 मार्च, 1983 को न्‍यायमूर्ति रणजीत सिंह सरकारिया की अध्‍यक्षता में तीन सदस्‍यीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति के अन्‍य सदस्‍य शिवरामन तथा एस०आर० सेन थे। इस समिति ने 1987 में अपनी रिपोर्ट केन्‍द्र सरकार को सौंपी थी। 


  

अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।
और नया पुराने